सांसद संजय सेठ ने किया ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन
राँची:- सांसद संजय सेठ ने आज खलारी का दौरा किया सांसद के साथ कांके के विधायक जीतू चरण राम सीसीएल के cmd गोपाल सिंह विशेष रुप से उपस्थित थे सांसद संजय सेठ ने सीसीएल द्वारा आयोजित चिकित्सा जांच केंद्र का उद्घाटन किया तत्पश्चात सीसीएल द्वारा विकलांग लोगों को व्हील चेयर संजय सेठ के द्वारा प्रदान किया गया खलारी स्टेडियम में ccl द्वारा आयोजित ग्रामीण फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद संजयसेठ विधायक जीतू चरण राम cclके cmd द्वारा किया गया सांसद संजय सेठ ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा ccl खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर रही है उन्होंने कहा सीसीएल दुनिया के सबसे अच्छे कोच को लाकर बच्चों को प्रशिक्षण करें ताकि यहां के बच्चे देश का प्रतिनिधित्व करें इस कार्य के लिए हमसे और राज सरकार द्वारा जो भी बन पड़ेगा उसको करने के लिए हम तैयार हैंखलारी हमारे लिए वोट वोट बैंक नहीं है खलारी का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है और यहां के विकास के लिए किसी को बाधा नहीं बनने देंगे खलारी का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है मैं खलारी के विकास के लिए अभी तक एक करोड़ 20 लाख रुपए का फंड दे चुका हूं यहां के विकास के लिए पैसे की कोई कोई कमी नहीं होने देंगे खलारी में बड़ी योजनाओं को लाना और उस को धरातल पर उतारा ना सांसद का काम है जिसे मैं पूरा करुंगा सांसद मैं मैंने खलारी की समस्या को रखाखलारी की सड़कों की स्थिति मैंने देखी यहां की सड़के अच्छी बनें खलारी के विकास के लिए ccl के cmd को साथ लेकर आए हैं आज हम लोग बैठकर योजना तैयार करेंगे और ऑन स्पॉट फैसला होगा खनिज निगम के द्वारा 54 करोड़ रु की योजना खलारी में लाई जा रही है जिसकी स्वीकृति भी मिल गई है इस मद से स्वास्थ शिक्षा पेयजल आंगनबाड़ी चेक डैम एवं सड़क में उपयोग किया जाएगा खलारी में बंद पड़े सेंट्रल स्कूल भी जल्द खोले जाएंगे उन्होंने सीसीएल के cmdसेखलारी के छह बच्चियों एवं छह बच्चों को जो पढ़ने में तेज है उसे गोद ले कर स्कॉलरशिप देने को कहा खलारी स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक के लिए ट्रैक बनाने एवं योगा सेंटर खोले की बात कही वही खलारी में प्रदूषण को देखते हुए दिन में छह से सात बार पानी का छिड़काव सुनिश्चित करने को कहा खलारी के विकास के साथ कोई समझौता नहीं होगा ccl के cmd गोपाल सिंह ने सभी कामों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया आज के इस दौरे में भरत रजक शशि भूषण सिंह आनंद झा विकास सिंह शशि साहू रमेश विश्कर्मा अरविंद सिंह विनोद सिंह शत्रु जय सिंह प्रीतम साहू लाल ईश्वर महतो विशेष रूप से उपस्थित थे संजय पोद्दार सांसद प्रेस प्रतिनिधि