न्यूज कवरेज करने गए पत्रकार और कैमरामैन को हॉस्टल प्रबंधन ने बनाया बंधक, मारपीट का भी आरोप
राँची:- लालपुर थाना क्षेत्र के पीस रोड स्थित कुमार गर्ल्स हॉस्टल का बाहर से वीडियो फुटेज बनाने के दौरान हॉस्टल प्रबंधन ने एक निजी चैनल के रिपोर्टर और उसके कैमरामैन को एक कमरे में बंधक बना लिया। आरोप है कि इस दौरान हॉस्टल प्रबंधन के लोगों ने रिपोर्टर और कैमरामैन के साथ मारपीट भी की। घटना की सूचना मिलने के बाद पीसीआर की पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए रिपोर्टर तथा कैमरामैन को छुड़ाकर थाना ले आई।
दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराया गया मामला
हॉस्टल प्रबंधन का आरोप है कि उनके हॉस्टल का वीडियो बनाया जा रहा था। इस दौरान जब वहां मौजूद लोगों की नजर रिपोर्टर पर पड़ी तो वीडियो बनाने का विरोध किया गया। वहीं रिपोर्टर का कहना था कि हॉस्टल के कई शिकायतों पर वे अपने कैमरामैन के साथ खबर बनाने के लिए हॉस्टल के समीप गए थे। इस दौरान जैसे ही होस्टल प्रबंधन के लोगों की नजर उन पर पड़ी वे लोग टूट पड़े। उन लोगों के साथ मारपीट करते हुए कैमरा और मोबाइल लूट लिया। मामले में दोनों पक्ष की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सच्चाई के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।