CBSE पूर्वी छेत्र के द्वारा आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में jssps के खिलाड़ियों ने बाजी मारी
राँची :- CBSE पूर्वी छेत्र के द्वारा आयोजित तैराकी प्रतियोगिता,जो गया जिले के DPS स्कूल में आयोजित हुई थी उसमें JSSPS ( JHARKHAND STATE SPORTS PROMOTION SOCIETY ) के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झारखंड और राँची का नाम ऊँचा किया। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण पदक 5 रजत पदक और 6 कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। जिसमे आरती कुमारी स्वर्ण पदक व सपना कुमारी ने रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया। इस मौक़े पर राँची जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री अर्चित आनंद ने सभी खिलाड़ियों बधाई दी और विशेष कर उनके प्रशिक्षक श्री उमेश पासवान की सराहना की इतने कम समय में उन्होंने खिलाड़ियों को तैयार किया है।उन्होंने राष्ट्रीय स्तर भी तैयारी के लिए शुभकामनायें दी,इस अवसर पर श्री शैलेंद्र तिवारी,श्री उपेन्द्र तिवारी,श्री राजन एवम् अन्य भी उपस्थित थे सबों ने विजयी खिलाड़ीयों को बधाई दी।