510 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार

किशनगंज:- एसएसबी की 8वीं बटालियन के जवानों को बुधवार को बड़ी सफलता मिली। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों ने नक्सलबाड़ी थानान्तर्गत टोल टैक्स के समीप एक युवक और दो महिला तस्कर को ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की तलाशी में 510 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद किया गया। आवश्यक पूछताछ के बाद तीनों तस्करों को नक्सलबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया।
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी को नक्सलबाड़ी के नजदीक एएच टू टोल टैक्स के पास एक युवक मो. रहेद आलम व दो महिला हसीना खातून व देविदून खातून को संदिग्ध हालत में दबोचा गया। इससे पूर्व टोल टैक्स के पास एसएसबी के जवानों को देख तीनों संदिग्ध हड़बड़ाहट में अपना रास्ता बदलने लगा। जिसपर जवानों ने तीनों संदिग्ध को रोककर सामान की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में बैग से पांच पैकेट ब्राउन सुगर बरामद किया गया, जिसको मापने पर 510 ग्राम वजन बताया गया। तस्करों के पास से मिली ब्राउन सुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य चार करोड़ बताया जा रहा है।